बघेल का पीएम पर निशाना- राजनीति चमकाने के लिए किया ये स्टंट तो बोले रमन सिंह क्या कांग्रेस परिवार…?

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर देश भर में गरमाई सियासत, सीएम चन्नी के समर्थन में आये कांग्रेस दिग्गज, तो बीजेपी ने भी किया पलटवार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने जहां पीएम मोदी पर ऐसा करके राजनीति चमकाने का लगाया आरोप तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया सीएम बघेल पर पलटवार

पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर तेज हुआ सियासी घमासान
पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर तेज हुआ सियासी घमासान

Politalks.News/Chattisgarh. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक के बाद पंजाब (Punjab) के बाद पुरे देश की राजनीति गरमा गई है. पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक कमिटी गठित कर दी है जिसे जल्द से जल्द इस पुरे मामले की रिपोर्ट सौपने को कहा गया है. बुधवार को जहां इस घटनाक्रम के बाद बीजेपी के दिग्गज कांग्रेस पर हमलावर हो गए जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी थी. वहीं गुरूवार को कांग्रेस के दिग्गजों ने बीजेपी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया है और पंजाब के सीएम चन्नी के समर्थन में उतर आये. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने जहां बीजेपी (BJP) पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसा करने का आरोप लगाया तो सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने कांग्रेस (Congress) पर पलटवार करते हुए सवाल पूछा कि, ‘क्या कांग्रेस शासित राज्यों की जिम्मेदारी सिर्फ गांधी परिवार की सुरक्षा है?’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉनफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘जब वहां मौसम ख़राब था तो पीएम मोदी का प्लान बनाने वालों ने प्लान बनाया ही क्यों. ऐसा प्लान बनाकर उन्होंने पीएम की जान को जोखिम में डाला है.’ वहीं पीएम मोदी की सभा में भीड़ ना होने को लेकर बघेल ने कहा कि,’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जहां सभा होने वाली थी वहां भीड़ नहीं थी, वहां केवल 700 लोग इकट्ठा थे. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी वहां नहीं जाना चाहते थे और ये ही वजह भी है, सुरक्षा की बात इसलिए हो रही है.’

यह भी पढ़े: दलित मुख्यमंत्री के लिए पीएम ने जो कमेंट किया वो दुर्भाग्यपूर्ण, RSS-BJP की सोच में हिंसा- गहलोत

सीएम बघेल ने आगे कहा कि, ‘पीएम मोदी सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए ऐसा कह रहे हैं कि मैं ज़िंदा लौट आया. बीजेपी के नेता लगातार पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी में 2013 में नक्सल हमले में कांग्रेस की पूरी पीढ़ी समाप्त हो गई. तब सुरक्षा कहां गई थी.’ पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, ‘आज चुनाव सिर पर है तो पीएम मोदी को लोगों की सहानुभूति चाहिए. लेकिन सहानुभूति पाने के लिए पीएम इतना नीचे उतर जाएंगे ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था.’ हालांकि सीएम भूपेश बघेल ने ये भी माना कि, ‘प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए.’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता कांग्रेस पर पिल पढ़े. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘देश के पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को सीएम भूपेश बघेल ड्रामा बता रहे हैं-आप क्रोनोलॉजी समझिए कांग्रेस के खूनी इरादे क्या थे? क्या कांग्रेस शासित राज्यों की जिम्मेदारी सिर्फ गांधी परिवार की सुरक्षा है? कांग्रेस का घिनौना खेल बेनकाब हो गया है.’

यह भी पढ़े: पटियाला में मोर्चा संभालने की बात कह कैप्टन ने पीएम की सुरक्षा चूक पर चन्नी-रंधावा को बताया कायर

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल ने भी सीएम बघेल पर निशाना साधा और कहा कि, ‘अगर सीएम बघेल छत्तीसगढ़ के झीरम में हुए नक्सल हमले के पीछे सुरक्षा की बात कह रहे हैं तो वो तीन साल से सीएम हैं. बघेल तो कहते रहते हैं कि झीरम के गुनाहगार उनके जेब हैं. अगर ये सच है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. पीएम मोदी की सुरक्षा पर एक मुख्यमंत्री का ये कहना कि ये सब राजनीति के लिए किया गया ये घटिया बयान है. जो एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता.’

Leave a Reply