पाली के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बद्रीराम जाखड़ ने सचिन पायलट और मंत्री हेमाराम चौधरी को लेकर दिया बड़ा बयान, गहलोत सरकार में मंत्री हेमाराम चौधरी को लेकर बद्रीराम जाखड़ ने कहा- अगर उन्हें सरकार में नजर आ रहा है भ्रष्टाचार, तो क्यों बने हुए है मंत्री? पद क्यों नहीं छोड़ देते, इसके साथ ही जाखड़ ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर भी साधा है निशाना, बद्रीराम जाखड़ ने पायलट के रैली निकालने और धरना देने को भी बताया गलत, जाखड़ ने कहा- यह लोग पार्टी की छवि कर रहे हैं खराब, पार्टी में रहेंगे नहीं और रह भी गए तो प्रशंसा करेंगे तो लोग इनसे पूछेंगे कि अब क्या हुआ, जबकि इनके माता-पिता भी इस पार्टी में रहे हैं कई पदों पर, यह खुद केंद्र में मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे, पार्टी के बारे में गलत बोल रहें है, जबकि पार्टी तो मां है हमारी