बाबा साहब की आत्मा भी रोती होगी कि देश में आज कैसी सरकार है- PCC चीफ डोटासरा का बड़ा बयान

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला, पीसीसी में पत्रकारों से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि बीजेपी बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को नहीं मानती है, दाव किया- सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद तीनों सीटें जीतेगी कांग्रेस

पीसीसी चीफ डोटासरा का आरोप
पीसीसी चीफ डोटासरा का आरोप

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. पीसीसी चीफ ने भाजपा और केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और मोदी सरकार बाबा साहब को तो मानती है, लेकिन बाबा साहब के बनाए हुए संविधान को नहीं मानती. इसके साथ ही डोटासरा ने प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं को भी पूरा आड़े हाथ लिया. वहीं 12 जिलों में होने वाले पंचायती राज चुनावों को पोस्टपोंड करने की सिफारिश के साथ ही स्कूलों के समय को लेकर आज फैसला लेने की बात भी कही.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बधुवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि बाबा साहब ने इस देश को संविधान दिया है, लेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि देश में आज ऐसी ताकतें राज कर रही हैं, जो बाबा साहब का नाम तो लेते हैं लेकिन उनके बनाए हुए संविधान को नहीं मानते और उसे तोड़ने का काम करते हैं. डोटासरा ने कहा कि देश के गृहमंत्री प्रत्याशी को धमकाते हैं कि अगर फार्म नहीं उठाया तो रगड़ कर रख देंगे. संविधान में तो सब को चुनाव लड़ने का अधिकार है. गौरतलब है कि बीजेपी के सचेतक और विधायक जोगेश्वर गर्ग का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो में जोगेश्वर गर्ग विहिप नेता जगदीश झंवर से सहाड़ा विधानसभा के चुनावी समीकरण के बारे में बात कर रहे हैं. ऑडियो में विहिप नेता को बीजेपी के जोगेश्वर गर्ग की ओर से कहा जा रहा है कि वो पितलिया को समझाएं अमित शाह उनसे नाराज हैं ऑडियो में धमकी भरे अंदाज में यह भी कहा जा रहा है कि पितलिया क्या समझते हैं कि उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया तो हम छोड़ देंगे. बात नहीं मानी तो गंगापुर से बेंगलूरू तक रगड़कर रख देंगे, बता दें कि सहाड़ा में बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय पर्चा भरने वाले लादूलाल पितलिया का बेंगलूरू में बड़ा कारोबार है.

यह भी पढ़े- प्रदेश में इसी माह हो सकता है मंत्रीमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां, CMR में हुई कवायद शुरू

पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार संविधान को नहीं मानती है और ना किसानों को मानती है. किसान 6 महीने से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठा है लेकिन किसानों के लिए तीन काले कानून लेकर आए है. डोटासरा ने कहा कि आज देश में धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है जबकि देश में सभी धर्मों और नागरिकों को समानता स्वतंत्रता का अधिकार है. केंद्र की मोदी सरकार बाबा साहब की आत्मा को चोट पहुंचाने का काम कर रही है, जनता को समझ में आ गया कि बीजेपी वोट की राजनीति करती है. चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम बीजेपी करती है. डोटासरा ने कहा कि बाबा साहब की आत्मा भी आज रोती होगी कि आज देश में कैसी सरकार है.

शिक्षकों के अपमान का मामला, मेरा वर्जन नहीं छापा गया, शिक्षकों का सम्मान करता हूं. पीसीसी चीफ ने कहा कि वह शिक्षक के बेटे हैं और शिक्षकों का सम्मान करते हैं राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का एक अहम रोल है. एक समाचार पत्र में छपे सवाल को लेकर डोटासरा ने कहा कि उनके बयान को समाचार पत्र ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. समाचार पत्र ने उनका पक्ष लिया लेकिन उसे छापा भी नहीं. पूरी खबर का भावार्थ ही चेंज कर दिया गया.

डोटासरा का भाजपा पर निशाना
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से जुबानी जंग में फिर तीखे व्यंग्य बाणों से हमला किया. डोटासरा ने कहा कि गजेन्द्र सिंह का राजेन्द्र राठौड़ द्वारा सरकार गिराने के बयान का मायना समझ से बाहर है, वे राठ़ौड़ से मुख्यमंत्री बनने की दया की भीख मांग रहे हैं या धमका रहे हैं कि राठौड़ साहब सरकार नहीं गिरने दे रहे, वरना मैं गिरा देता. राजेन्द्र राठौड़ तो सुजानगढ़ से खेमाराम जी को टिकट दिलवाने के खिलाफ थे. डोटासरा ने कटारिया पर भी जमकर निशाना साधा और वीरशिरोमणि महाराणा प्रताप पर उनके द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी आलाकमान से उनको पार्टी से निकालने की मांग की.

यह भी पढ़े-गोवा में BJP को लगा बड़ा झटका, GF ने न सिर्फ NDA छोड़ा बल्कि शाह को पत्र लिखकर लगाए आरोप

भाजपा की ओर से राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किए गए ब्लैक पेपर को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा के 25 सांसद हैं, ढाई साल में उन्होंने राज्य के लिए क्या काम किया, कौन सी योजना राजस्थान लेकर आए हैं. आज तक एक फूटी कौड़ी तो राजस्थान में लेकर नहीं आए हैं, जबकि 7 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. डोटासरा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को ब्लैक पेपर के नाम पर आरएसएस ने पर्चा दे दिया, और वो उसको पढ़ गए. उन्होंने तो वसुंधरा राजे का नाम भी नहीं लिया, पूनियां जी तो केवल आरएसएस की भाषा बोलते हैं. आरएसएस जो उनको लिखकर देता है वह उसे पढ़कर सुना देते हैं. पूनियां जी बताएं कि कितनी बार जनता से जुडे मुद्दे उठाए अब तक.

सरकार गिराने वाले कहां गए ?
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भाजपा नेताओं के सरकार गिराने के दावों पर कहा कि उनके दावे खोखले हैं. जो लोग बार-बार सरकार गिराने के दावे करते हैं आज वही लोग अपनी पार्टी में अंतर्कलह से जूझ रहे हैं. उन्हें पहले अपनी अंतर्कलह से निपटना चाहिए, उसके बाद वो सरकार गिराने की बात करें. राजस्थान में गहलोत सरकार पूरे 5 साल चलेगी और अगली बार भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़े-कहां गायब हो गए शुभेंदु अधिकारी? नंदीग्राम सीट पर हुई वोटिंग के बाद से नहीं अधिकारी का कोई अता-पता

राज्यपाल को ज्ञापन देने वाले पहले खुद का हिसाब दें
प्रदेश बीजेपी की ओर से आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा कर प्रदेश की कानून व्यवस्था के हालात को देखते हुए केन्द्रीय बलों की नियुक्ती की मांग की है. इसके साथ ही छबड़ा में हुई हिंसा में हुए लोगों के नुकसान की भरपाई सरकार से करने की मांग भी बीजेपी ने की है. इस पर डोटासरा ने कहा कि पहले बीजेपी खुद के सरकार के 5 साल का हिसाब दें, कितने गुर्जर मार दिए थे. हमारे समय में इतना नुकसान हुआ था. डोटासरा ने इस ज्ञापन को बीजेपी की नौटंकी बताया.

स्कूलों पर आज होगा फैसला
शिक्षा मंत्री गोविंदा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो कि चिंता का विषय है. हम बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों का स्वास्थ्य है. स्कूलों को खोलने और परीक्षाओं को लेकर आज मुख्यमंत्री से चर्चा होगी और उसी के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा.

कोरोना के चलते पंचायत राज के चुनाव पोस्टपोंड किए जाएं
डोटसरा ने 12 जिलों में होने वाले पंचायती राज चुनाव को स्थगित करने की मांग रखी. डोटासरा ने कहा कि हालात को देखते हुए हम राज्य निर्वाचन आयोग से ये मांग रखेंगे. डोटासरा ने कहा कि अगर चुनाव होते हैं तो नेता होने के चलते हमें तो चुनाव लड़ना ही पड़ेगा. लेकिन वर्तमान हालात में पंचायती राज चुनाव टाले जाने चाहिए.

Leave a Reply