पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल लगातार छठे दिन भी जारी, यहां तक कि बीती रात से जयपुर में लगातार हो रही तेज बारिश और पहले से तेज हुई धूजणी वाली सर्दी के बावजूद अपने धरने पर डटे हैं बाबा किरोडी लाल मीणा, वहीं सांसद किरोड़ी मीणा को लेकर लगातार बीजेपी सहित अन्य दलों के नेताओं का मिल रहा समर्थन, इसी कड़ी में अब पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने किया बाबा किरोड़ी का समर्थन, मैडम राजे ने कहा- रीट, आरएएस और कांस्टेबल सहित 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक आमामलों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा पिछले छह दिन से बैठे हैं धरने पर, लेकिन आश्चर्य है कि राज्य की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के युवाओं के सपनों की ज़रा भी नहीं है परवाह, युवाओं के सपनों को कुचल रही है गहलोत सरकार, जबकि सरकार भूल रही है कि युवाओं का यह जन आक्रोश इस सरकार के डूबते जहाज में साबित होगा अंतिम कील, सरकार को यह भी याद रहे कि युवाओं को अपना हक़ दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे सांसद मीणा अकेले नहीं हैं, हम सब हैं उनके साथ, सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले 6 दिन भी आगरा रोड पर चंद्र महल गार्डन के बाहर बैठे हैं धरने पर, पेपरलीक मामले में सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं सांसद किरोड़ी मीणा