rajasthan politics
rajasthan politics

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले ‘राम’ के नाम पर गरमाई सियासत, जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के भाजपा द्वारा राम के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाने वाले बयान विधायक बाबा बालकनाथ ने किया जोरदार पलटवार, बालकनाथ ने कहा- भाजपा के हर नेता और कार्यकर्ता के रोम-रोम में बसे हैं राम, ये देश है राम का, इसमें किसी तरह की नहीं है कोई अतिशयोक्ति, भगवान राम हैं हमारे आराध्य, हमारा देश है राम का और हमारी पहचान है राम से, लेकिन सवाल तो उनसे पूछना चाहिए, जो राम के अस्तित्व पर खड़े करते हैं सवाल, खाचरियावास को भाजपा पर राम के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाने से पहले यह बताना चाहिए कि उनके पास कौन अल्लाह हैं या पैगंबर ?कांग्रेस लोकसभा चुनाव में केवल जनता को भ्रमित करने का कर रही है काम, उनके प्रत्याशी छोड़कर भाग रहे हैं मैदान, कांग्रेस मुक्त का नारा जो भाजपा ने दिया है, वो होता हुआ दिख रहा है साकार, भाजपा के विकास कार्य को देखते हुए ऐसा लगता है कि वो दिन ज्यादा दूर नहीं, जब भाजपा के उम्मीदवार सरपंच और जिला परिषद सदस्य की तरह निर्विरोध होंगे निर्वाचित, कांग्रेस सिर्फ लोगों को झूठ बोलकर कर सकती है गुमराह, इतने सालों तक कांग्रेस ने सिर्फ गुमराह करने का किया है काम, विपक्ष के पास आज नहीं है कोई भी मुद्दा, क्योंकि 2014 के बाद जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गति को मिले हैं पंख, उसकी पूरी दुनिया ने माना है लोहा, कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचारियों पर नहीं होती थी कार्रवाई, लेकिन अब बदल रहा है देश, भ्रष्टाचारियों पर हो रही है कार्रवाई, इस चुनाव में भाजपा करने वाली है 2019 से भी अच्छा प्रदर्शन और राजस्थान की सभी 25 सीटों पर खिलेगा कमल

Leave a Reply