पॉलिटॉक्स ब्यूरो. आज सोशल मीडिया पर केवल और केवल एक ही हचलच है, एक ही वायरल टॉपिक है और वो है अयोध्या फैसला. सालों से अदालत में चल रहे राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवादित जमीन पर चल रहे विवाद को आज सुप्रीम कोर्ट ने सुलझा दिया और फैसला भी ऐसा कि न किसी की जीत हुई और न ही हार. विवादित जमीन पर मंदिर और मस्जिद के लिए अलग जगह. हालांकि मामला संवेदनशील है लेकिन देशभर में शांति की लहर कायम है. सभी बड़े राजनीतिज्ञों ने सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अपनी राय व्यक्त की. (#AyodhyaVerdict)
यह भी पढ़ें: अयोध्या के बाद अब ये तीन बड़े फैसले आएंगे CJI गोगोई के रिटायर होने से पहले!
आइए जानते हैं देश के बड़े राजनेताओं और धर्म धर्मावलंबियों के अयोध्या पर आए फैसले पर क्या है विचार…
देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है। देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2019
यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा।
हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है।
भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय देना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2019
Pronounced order and direction to the State to implement it, is a stupefying & dangerous project to divide the nation in the name of love & peace. Humane effort full of modesty & affection to neutralize it is warranted.
— Puri Shankaracharya ji#RamMandir #AyodhaVerdict https://t.co/sgKlEJNXT8— Govardhan Math (@govardhanmath) November 9, 2019
मुझे पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह निर्णय भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) November 9, 2019
I wholeheartedly welcome the historic judgment of the Hon. Supreme Court. This has brought joy and relief to people of both communities from a long-standing dispute. #AYODHYAVERDICT
— Sri Sri Ravi Shankar (@SriSri) November 9, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है। ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व,विश्वास और प्रेम का है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 9, 2019
Respecting everyone,turning dreams to reality, ending long-standing conflicts happily & maintaining harmony in society, we must all move towards these goals: Gurudev @SriSri Ji ‘s words when HE had started the #mediation . Now #AyodhaVerdict has proved that #MediationWorked !
— Swamiji (@AOLSwamiji) November 9, 2019
कोर्ट का सम्मान करते हुए हम फैसले को शांति और संयम के साथ स्वीकार करें। #AYODHYAVERDICT pic.twitter.com/EmzMcnvgOO
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 9, 2019
2. आडवाणी जी का अभिनंदन जिनके नेतृत्व में हम सब लोगों ने इस महान कार्य के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगा दिया था। #AYODHYAVERDICT
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
“The judgment is against our expectations. We presented solid evidences to prove our stance. Our legal committee will review the judgment.
We have sincerely tried to fulfill our responsibility to restore the demolished #BabriMasjid“: GS of @AIMPLB_Official#AYODHYAVERDICT— All India Muslim Personal Law Board (@AIMPLB_Official) November 9, 2019
Zafaryab Jilani, Convenor, Legal Committee, AIMPLB; along with Advocates Shakeel sb, Shamshad sb, office bearers & executive members of @AIMPLB_Official will address the media after the Supreme Court judgment in the #Ayodhya case
The presser will be at 34, Ashoka Road, New Delhi
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 8, 2019
अयोध्या मुद्दे पर भारत की सर्वोच्च अदालत ने फैसला दिया है। सभी पक्षों, समुदायों और नागरिकों को इस फ़ैसले का सम्मान करते हुए हमारी सदियों से चली आ रही मेलजोल की संस्कृति को बनाए रखना चाहिए। हम सबको एक होकर आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करना होगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 9, 2019