img 20230123 wa0337
img 20230123 wa0337

प्रदेश कांग्रेस की सियासत में बीते पूरे सप्ताह रहा सियासी उबाल इस सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा ठंडा आने लगा है नजर, अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जहां राजस्थान में दोबारा सरकार बनने का दावा किया, तो साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, वहीं सीएम गहलोत और उनके बीच चल रही गहमागहमी के सवाल को टालते आए नजर, मीडिया से बातचीत सचिन पायलट ने कहा- हमारी पार्टी है बहुत पुरानी पार्टी, किसी भी पार्टी में अनुशासन होना होता है जरूरी, जब कोई व्यक्ति अनुशासन को तोड़ता है तो उसके खिलाफ एक्शन लेने का काम है एआईसीसी का, सभी के लिए नियम बराबर हैं, चाहे वो किसी भी पद पर हो,’ पायलट ने कहा- राज्य में कांग्रेस की सरकार दोबारा रिपीट हो, इसके लिए पार्टी एकजुट होकर कर रही है प्रयास, हमें आम आदमी की सुननी चाहिए बात, लोकतंत्र में जनता की आवाज होती है महत्वपूर्ण होती, इनके अनुरूप काम करना सभी पार्टियों का, सभी सरकारों का और सभी विचारधाराओं का होना चाहिए कर्तव्य, सभी को गुणवत्ता वाली सुविधाएं मिले, ऐसा किया जाना चाहिए प्रयास, किसी भी राज्य की प्रगति के लिए कृषि से जुड़े लोगों को बढ़ावा, युवाओं को रोजगार और बहन-बेटियों को देना होगा सम्मान,’ वहीं 26 जनवरी से शुरू होने जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को राजनीतिक अभियान बताते हुए राजस्थान के लिए इसको बताया जरूरी, लेकिन सीएम गहलोत से चल रही जुबानी तकरार के सवाल को पायलट टालते आए नजर, वहीं टोंक दौरे के दौरान सचिन पायलट का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, तो टोंक में अपने नेता को सुनने उमड़ी लोगों की भीड़

Leave a Reply