ats gujarat
ats gujarat

गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले एक्शन में आई एटीएस ने किया बड़ा धमाका, राज्य एटीएस और जीएसटी का जॉइंट ऑपरेशन के तहत प्रदेश में एक साथ 150 स्थानों पर हुई छापेमारी, 71.88 करोड़ रुपए की बरामदगी बताई जा रही छापेमारी में, विस चुनाव से पहले काफी अहम मानी जा रही यह ATS की यह कार्रवाई, 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले भी 27.21 करोड़ की हुई थी बरामदगी, 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की हो चुकी घोषणा, दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होना है मतदान, पहले चरण में 89 और अगले चरण में 93 सीटों पर होगा मतदान, गुजरात में वर्षों से चली आ रही बीजेपी और कांग्रेस की जंग को इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री ने बनाया त्रिकोणीय मुकाबला, गुजरात में तीन दशकों से जीत के वनवास पर है कांग्रेस, पिछले चुनावों में बढ़ा जनाधार लेकिन जीत से काफी दूर रह गई थी पार्टी, गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को हो रहा है समाप्त

Leave a Reply