Atishi and Saurabh Bhardwaj become Ministers in AAP Government of Delhi: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल में एक दशक के बाद किसी महिला विधायक को मंत्री बनाया गया है. शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया और हवाला केस में पहले से जेल में बंद सत्येंद्र जैन के इस्तीफे से खाली हुई जगहों पर आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाया गया है. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से विधायक हैं, तो वहीं, आतिशी दिल्ली की कालकाजी सीट से विधायक हैं. राजभवन में आयोजित शपथग्रहण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के अन्य सदस्य मौजूद थे. आतिशी दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री होंगी, शिक्षा के अलावा वे ऊर्जा और पर्यटन विभाग भी संभालेंगी. दूसरी ओर, सौरभ भारद्वाज दिल्ली के नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे. वे स्वास्थ्य, शहरी विकास, पानी और उद्योग विभाग संभालेंगे. बता दें, भारद्वाज, अरविंद केजरीवाल की 49 दिन की पहली सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं दूसरी ओर आतिशी, एजुकेशन सेक्टर में सिसोदिया की सलाहकार रही हैं.
यहां आपको यह भी बता दें कि आतिशी करीब एक दशक बाद केजरीवाल कैबिनेट की पहली महिला मंत्री बनी हैं. इससे पहले ‘आप’ की 49 दिन की पहली सरकार में राखी बिड़ला को मंत्री बनाया गया था. बता दें, अरविंद केजरीवाल ने पहली बार 2013 में कांग्रेस से सत्ता छीनकर सरकार बनाई थी, तब कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित थीं. उनकी कैबिनेट में किरन वालिया और कृष्णा तीरथ जैसी महिला मंत्री थीं. 49 दिन की सरकार के बाद आप दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बना चुकी है, लेकिन अभी तक किसी महिला विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया था. इसको लेकर कई बार ‘आप’ को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: चुनावी साल में तेज हुई दिग्गजों की राजनीति, रघु शर्मा का दावा- नए जिले बने तो जरूर रिपीट होगी सरकार
गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर सौरभ भारद्वाज और आतिशी को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री नियुक्त किया था. इससे पहले राष्ट्रपति ने AAP सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन और डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया का इस्तीफा मंजूर कर लिया था.
सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद हुई है नियुक्ति
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन अलग-अलग आरोपों में ईडी-सीबीआई की जांच के दायरे में हैं. दोनों ही नेता फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं. मनीष सिसोदिया को दिल्ली के आबकारी नीति मामले में पिछले माह सीबीआई ने 8 घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. वहीं, सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं. सिसोदिया इस्तीफे से पहले तक 33 में से 18 विभाग देख रहे थे. वहीं जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग समेत 7 मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी. जैन के विभागों को बाद में सिसोदिया को सौंप दिया गया था.