सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को यूपी की नैनी जेल से गुजरात जेल में ट्रांसफर करने के आदेश दिए है. साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए है. यह आदेश रियल एस्टेट डीलर मोहित जायसवाल के कथित अपहरण और अत्याचार के मामले दिया गया है. अतीक को कुछ दिन पूर्व ही नैनी जेल ट्रांसफर किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद के खिलाफ लंबित सभी मामलों का जल्द निपटारा करने के साथ ही इससे जुड़े मामलों में सभी गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं. अतीक अहमद के खिलाफ़ 1979 से 2019 तक धारा 302, गैंगस्टर, आर्म्स और गुंडा एक्ट के तहत करीब 109 केस लंबित है.
अतीक अहमद एक कुख्यात अपराधी है जिसका जन्म 10 अगस्त, 1962 को हुआ था. वह उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के रहने वाला हैं. अतीक अहमद का नाम अपराध की दुनिया में तेजी से आया और इसी के सहारे उसने राजनीति में कदम रखा. अतीक 1989 से 2002 तक इलाहाबाद पश्चिम सीट से विधायक रहा. 2004 में अतीक फुलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बना. 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अतीक को उम्मीदवार बनाया था लेकिन अखिलेश यादव के विरोध के बाद उसका टिकट काट दिया था. 2018 में हुए फुलपुर लोकसभा के उपचुनाव में अतीक ने जेल से भी चुनाव लड़ा लेकिन उसे उसे कामयाबी नहीं मिल पायी.