शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली देते हुए राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी ने इस दिन को ‘अधिकतम सदस्यता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया. जिसमें पार्टी के सभी सदस्य, जिला संयोजक, जिला प्रवासी, प्रभारी, विभिन्न मोर्चो, इकाइयों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अधिक से अधिक सदस्य बनाये. अधिकतम सदस्यता अभियान के तहत आज प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित पार्टी के कई वरिष्ट नेता प्रदेशभर में प्रवास पर रहे एवं विभिन्न बूथों पर जाकर पार्टी के लिए अधिकतम सदस्य बनाये.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन दिनों देशव्यापी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. बीजेपी ने पार्टी के और सदस्य बढ़ाने के लिए 6 जुलाई को देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी, शुरूआत में यह अभियान 11 अगस्त तक चलने वाला था, लेकिन जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पार्टी से जुडने वाले लोगो की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हुआ, जिसे देखकर पार्टी ने इस अभियान को बढाकर प्रदेश में 20 अगस्त तक कर दिया. पार्टी से वंचित लोगों को जोड़ने के लिए भाजपा ने इस अभियान की शुरुआत की थी. इस सदस्यता अभियान के तहत राजस्थान में पार्टी के तमाम सांसद, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता जोरशोर से ‘भाजपा सदस्यता अभियान’ के तहत मिस्ड कॉल और फॉर्म के जरिये लोगो को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवा रहे है.

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कि प्रथम पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजली देते हुए राजस्थान में ‘अधिकतम सदस्यता दिवस अभियान’ चलाया गया जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसंधरा राजे जयपुर के शाहपुरा में अधिकतम सदस्यता अभियान के तहत प्रवास पर रही. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पाली, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड बीकानेर देहात, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर करौली, पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी नागौर शहर, सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी व विधायक सतीश पूनियां जयपुर के झोटवाडा, भीलवाडा सांसद सीपी जोशी राजसमंद, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया कोटा शहर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत नागौर देहात, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा दौसा के प्रवास पर रहे. इस दौरान इन सभी नेताओं ने बूथ पर जाकर अधिकतम लोगो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए पूर्व प्रधाानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धाजली दी.

राजस्थान में भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश में पार्टी के इस सदस्यता अभियान में अब तक करीब 35 लाख सदस्य बनाये जा चुके है और हमारा लक्ष्य प्रदेश में अधिक से अधिक सदस्य बनाने का है जबकी राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश को 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया था.

पूनिया ने आगे बताया कि पिछले दिनों हुई वीडियो कांफ्रेंस में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने राजस्थान को सदस्यता अभियान में अव्वल बताया था. पूनिया ने बताया कि राजस्थान में हमने पार्टी के सभी अग्रिम संगठनों के साथ अभियान चला रखा है इस अभियान के तहत युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित सभी अग्रिम संगठनों ने कैम्प लगा कर सदस्यता अभियान चलाया है. यही कारण है कि प्रदेश में अब तक 35 लाख सदस्य जोड़ने में पार्टी सफल हुई है.

Leave a Reply