राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बीकानेर दौरा, इस दौरान अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार और सीएम भजनलाल को लेकर दिया बड़ा बयान, तो वही जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर भी गहलोत ने फिर दी प्रतिक्रिया, वही जब अशोक गहलोत से सवाल पूछा कि कल सीएम भजनलाल और पीएम की मुलाकात हुई है लेकिन उसमे एक फाइल को लेकर चर्चा हो रही है, क्या लगता है आपको फाइल के माध्यम से कुछ बदलाव होगा क्या राजस्थान में? इसपर गहलोत ने कहा- मुझे नहीं मालूम, उनको पूछना कभी आएं जब, मैंने सुना पांच छह बार तो आ चुके हैं वो बीकानेर में, कितनी बार आ चुके हैं मुख्यमंत्री? ऐसा कोई मुख्यमंत्री मिला आपको जो पांच बार आ जाए डेढ़ साल के अंदर, वही जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर अशोक गहलोत ने कहा- देखिए मैनें पहले भी कहा कि कांग्रेस नेताओं की भी शिकायत हो सकती है उनसे हाउस के अंदर हाउस के बाहर, वो अपनी जगह है शिकायत किसी से हो सकती है, धनखड़ साहब से शिकायत हो सकती है कि भई के कांग्रेस है विपक्षी पार्टियां हैं पर जिस प्रकार से उनका इस्तीफा मांगा गया या उन्होंने ऐसा माहौल बना दिया कि स्वतः ही इस्तीफा दे दिया उन्होंने दबाव में ये तो कभी धनखड़ साहब बताएंगे आप को, सुनते रहते हैं मीडिया के अंदर तरह तरह की कहानियां, पर ये अच्छा नहीं हुआ इस प्रकार का तरीका अपनाया गया कि जो संवैधानिक पद होता है नंबर टू, प्रधानमंत्री का पद भी उनके नीचे आता है उस पद की गरिमा होती है उस गरिमा को गिराने का काम इन्होंने किया है दबाव दे के घेराबंदी करके पता नहीं क्या क्या कारण डरा करके धमका कर के कि हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे पता नहीं क्या क्या हुआ है वो तो सच्चाई वही बताएंगे, पर ये जो कुछ भी घटना हुई है संवैधानिक पद का प्रोटोकॉल नंबर 2 राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति उनका इस प्रकार से इस्तीफा होना और स्वास्थ्य कारण बताए गए उस पर देश को विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है शाम तक वो मीटिंग ले रहे थे अचानक ही जो ये कुछ हुआ है इसको लेके लोगों को दुख है, राजस्थान वालों को विशेष दुख है राजस्थान के थे वो किसान की बात करते थे हाउस के अंदर भी हाउस के बाहर भी तो ज्यादा दुख होना स्वाभाविक है राजस्थान वालों को



























