बाढ़ग्रस्त हिंडौली में राहत कार्यों में हाथ बंटाने पानी में उतरे चांदना

राजस्थान सरकार में युवा मामले एवं खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कौशल, रोजगार, परिवहन राज्यमंत्री अशोक चांदना शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बूंदी के हिंडौली पहुंचे. यहां भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है. ​भीषण बाढ़ग्रस्त हालातों को देखते हुए खेल मंत्री खुद कमर तक के पानी में उतर गए और राहत कार्यों में हाथ बटाने लगे.

गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण बूंदी के हिंडौली तहसील में बाढ़ के से हालात हैं. गहलोत सरकार में खेल एवं युवा मामले मंत्री अशोक चांदना बाढ़ राहत कार्यों का निरीक्षण करने शुक्रवार को हिंडौली पहुंचे. वहां के हालात देख चांदना रूक न पाए और कमर तक के पानी में खुद उतरकर लोगों की मदद की.

 

Google search engine