अशोक तंवर (Ashok Tanwar) हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के 5 साल तक प्रदेश अध्यक्ष रहे. उनकी जगह कुमारी शैलजा (Kumari Selja) को प्रदेश अध्यक्ष बनाया. इसके बाद से ही अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने Congress के खिलाफ बगावती रूख अख्तियार कर लिया था. बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया और कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुडा (Bhupinder Singh Hooda) और शैलजा पर 5 करोड़ में टिकट बेचने का गंभीर आरोप भी लगाया.