मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने पूर्व विधायक अशोक पिंचा के नाम पर लगाई फाइनल मुहर, हालांकि एक दिन पहले ही बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने अशोक पिंचा को सिग्नल देते हुए नामांकन भरने का कर दिया था इशारा, आज पार्टी सिंबल भी जारी कर लगा दी पिंचा के नाम पर मुहर, जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे अशोक पिंचा, भंवरलाल शर्मा के भाई श्यामलाल शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के पूर्व सह-संयोजक शिवचंद साहू, पूर्व केंद्रीय मंत्री दौलतराम सारण की पुत्रवधू सुशीला सारण, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, सत्यनारायण झांझड़िया, गिरधारीलाल पारीक, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित जैसे प्रमुख दावेदार को दरकिनार कर पिंचा को टिकट देना चर्चा का विषय, जैन समाज से आने वाले 62 वर्षीय पिंचा एक बार पहले भी सरदारशहर से रह चुके हैं विधायक, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से हालांकि अभी नहीं हुई है आधिकारिक घोषणा, लेकिन कांग्रेस से दिवंगत भंवर लाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को टिकट मिलना माना जा रहा है तय, आज शाम तक कांग्रेस संगठन कर देगा अनिल शर्मा के नाम का एलान! संभवतया 17 नवम्बर को नामांकन दाखिल करेंगे अनिल शर्मा, वहीं अब हनुमान बेनीवाल की पार्टी किसी जाट चेहरे पर लगा सकती है दांव, क्योंकि सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र माना जाता है जाट और ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र