राजनीति के जादूगर के नाम से जाने जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सियासी कलाबाजी दिखाते खेला बड़ा दांव, चुनावी साल में प्रदेश की 40 सीटों पर सीधा असर रखने वाले जाट समुदाय के साथ प्रदेश के सभी वर्गों के किसानों को किया प्रसन्न, चुनावी दांव खेलते हुए सीएम गहलोत ने राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का किया गठन, इसमे एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और 7 सदस्य होंगे, सीएम के निर्देश के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने जारी किए आदेश, वहीं राजधानी में 5 मार्च को होने जा रहे जाट महाकुंभ से पहले सीएम गहलोत की इस घोषणा को माना जा रहा बहुत अहम, इसके साथ ही सीएम गहलोत ने सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा और हनुमान बेनीवाल को भी किया ओब्लाइज, बीती 4 नवंबर 2022 को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को वीर तेजाजी बोर्ड गठन के लिए लिखा था पत्र, पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत को भेजे पत्र में लिखा था कि प्रदेश में काफी लम्बे समय से श्री वीर तेजाजी महाराज के नाम पर बोर्ड का गठन किए जाने की मांग है लम्बित, प्रदेश सहित देश के अनेकों राज्यों में श्री वीर तेजाजी महाराज को पूजा जाता है लोक देवता के रूप में, तथा करोड़ों की संख्या में श्री वीर तेजाजी महाराज के हैं अनुयायी, इस बोर्ड के गठन से किसान वर्ग सहित अनेक वर्गों को मिलेगा सम्बल मिलेगा तथा उनके लिए बनाई जा सकेगी नवीन योजनाएं, ऐसे में प्रदेशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से शीघ्र ही श्री वीर तेजाजी महाराज के नाम पर बोर्ड का किया जाए गठन, पायलट के अलावा गोविंद सिंह डोटासरा और हनुमान बेनीवल भी लिख चुके हैं तेजाजी कल्याण बोर्ड के लिए सीएम गहलोत को पत्र