पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर फिर से एक बार धावा बोला. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि देश में डर का माहौल है. अब ये डर लोगों के मन से निकलकर बाहर आने लगा है. अब तो उद्योग जगत से भी विरोध के सुर उठ रहे हैं. सीएम गहलोत ने व्यवसायी राहुल बजाज को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने आगे आने की हिम्मत की. दरअसल, राहुल बजाज (Rahul Bajaj) ने हाल में मुंबई के एक अवॉर्ड फंक्शन में गृहमंत्री अमित शाह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में कहा था कि आपसे डर लगने लगा है.