कटारिया ने फिर दोहराया- गहलोत की सात पीढ़ियां भी CAA को प्रदेश में लागू होने से नहीं रोक पाएंगी

पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान में सीएए (CAA in Rajasthan) के लागू नहीं होने के सवाल पर गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि संसद के दोनों सदनों में जो कानून बना है. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर इस कानून पर हो गए हैं. इस कानून को लागू करने से किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री मना नहीं कर सकता है. मैंने सीएए के समर्थन में पिछले दिनों जयपुर में आयोजित सभा में भी कहा था, आज भी कह रहा हूं इस कानून को लागू करने से तुम तो क्या तुम्हारी सात पीढी भी नहीं रोक पायेगी.

यह भी पढ़ें: कटारिया ने फिर साधा गहलोत पर निशाना, कहा- आजादी के बाद से नहीं बढ़े प्रदेश में इतने अपराध

Leave a Reply