गहलोत सरकार में मंत्री परसादी लाल मीणा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान, परसादी लाल मीणा ने कहा- पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही अगला चुनाव लड़ने जा रही है, इसके साथ ही पायलट को लेकर भी परसादी ने दी प्रतिक्रिया, वही प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर मीणा ने कहा- कांग्रेस पूरी तरह से है एकजुट और हम सभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में उतरने जा रहे हैं चुनावी मैदान में, आगे परसादी ने सचिन पायलट के दौसा में रैली के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से है एकजुट, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक में जो भी फैसले लिए जाते हैं, वो सभी को मान्य है, उन्होंने कहा- जहां तक रैली का है सवाल तो उन्हें इसके बारे में नहीं है कोई जानकारी और न ही इसकी की गई थी अधिकृत घोषणा, इस बीच सीएम गहलोत और पायलट के पृथक सियासी राह के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत शुरू से ही सही रहे हैं, यही वजह है कि तमाम सियासी षड्यंत्रों के बावजूद आज भी सरकार बची हुई है, ऐसे में आज प्रदेश की जनता भी है सीएम गहलोत के साथ, सचिन पायलट को लेकर मीणा ने कहा कि पायलट का क्या निर्णय है या होगा, इस पर तो वो ही बता सकते हैं