‘अशोक गहलोत फिर बनेंगे मुख्यमंत्री’- मेघवाल के बयान के बाद सियासी चर्चाओं का दौर हुआ शुरू

govindram meghwal on ashok gehlot
govindram meghwal on ashok gehlot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता गोविंद राम मेघवाल का एक वीडियो हुआ वायरल, गोविंद राम मेघवाल प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने पर कर रहे थे प्रेस वार्ता, इस दौरान उन्होंने कहा- भजनलाल जी अभी भी है समय, मैं मानता हूँ, सरकार का लास्ट के दिनों में शुरू हो जाता है, लेकिन यह पहली सरकार है कि पहले साल में ही इनके अधिकारी कहने लग गए कि आने वाले समय में अशोक गहलोत की सरकार बनेगी, कांग्रेस की सरकार बनेगी, इसके बाद पत्रकार ने पूछा की अगली बार का मुख्यमंत्री आप अभी से बना रहे है? इस पर गोविंद राम मेघवाल ने कहा- यह तो पार्टी करेगी तय, अशोक गहलोत ने विकास के काम किये है, तो बना सकते है, हमारे नेता है अशोक गहलोत, वह रेस में नही एक नंबर पर है, वही मेघवाल के इस बयान के बाद सियासी चर्चाओं का दौर हुआ शुरू

Leave a Reply