राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज खाली किया मुख्यमंत्री आवास, गहलोत आज सिविल लाइन स्थित बंगला नंबर 49 में हो गए हैं शिफ्ट, अब गहलोत बन गए है वसुंधरा राजे के पडोसी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सरकारी आवास के सामने है बंगला नंबर 48, इस दौरान नए घर में शिफ्ट होने के बाद गहलोत ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ बीजेपी या अलग पार्टी में जाने के सवाल पर गहलोत ने कसा तंज, कहा- जो जाना चाहते हैं पार्टी से, वह जल्दी चले जाएं, हम भी रहते हैं कंफ्यूज, ये जाएंगे या नहीं जाएंगे, जिन लोगों का नहीं लग रहा है मन, वह जा सकते हैं, जिन पर ईडी, सीबीआई का है दबाव, वह जाएंगे ही, जो लोग जा रहे हैं, उसके बाद नई पीढ़ी हो रही है तैयार, वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा- हमारी सरकार चली गई और बीजेपी सरकार आ गई, पिछले ढाई महीने से लग ही नहीं रहा कि प्रदेश में है कोई सरकार, नई सरकार में मुख्यमंत्री है मुख्य सचिव सुधांश पंत, क्योंकि सरकार चल रही है रिमोट कंट्रोल से, चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से ज्यादा तो सरकार में चल रही है एक उपमुख्यमंत्री की