‘बीजेपी वाले खुद ही हंस रहे होंगे’ -अशोक गहलोत का CM भजनलाल को जवाब

ashok gehlot big statement
ashok gehlot big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल के बयान पर किया पलटवार, सीएम भजनलाल के पांच साल बनाम डेढ़ साल के बयान पर बोले अशोक गहलोत, कहा- ये तो मतलब मेरे ख्याल से बीजेपी वाले खुद ही हंस रहे होंगे इसके ऊपर तो, जो उनका जुमला है पांच साल बनाम डेढ़ साल इस मैटर में तो आरएसएस वाले और जो बीजेपी के जो इंटेलेक्चुअल हैं इंटेलेक्चुअल या जो समझते हैं राजनीति को, वो सब मन में हंस रहे होंगे कि ये बोल क्या रहे हैं , जब वो खुद हंस रहे होंगे मेरा ये मानना है फिर मैं क्या कमेंट करूं, गहलोत ने आगे कहा- मैं तो कमेंट कर चुका हूं कि बहुत बड़ा साहस दिखाया है इन्होंने ये बात कह कर के, इतनी हिम्मत की बात है कि पांच साल बनाम डेढ़ साल और वो ही भजनलाल सरकार के इससे बड़ी बात क्या हो सकती है

Google search engine