कांग्रेस पार्टी के खाते सीज करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- यह एक ऐसा मुद्दा है, अगर किसी के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिए जाएं तो वह कैसे अपना कर सकता है जीवन यापन करेगा, कैसे करेगा व्यापार, अब यह मुद्दा पहुँच चुनाव है गांव-गांव तक, यह मुद्दा ले डूबेगा केंद्र सरकार को, यह समझ से परे है 285 करोड़ रुपए कांग्रेस के फ्रीज़ कर दिए, उसमें से इनकम टैक्स ने 115 करोड़ रुपए निकाल लिए, यह इनकम टैक्स ने क्राइम किया है, किसके इशारों पर किया है यह सब जानते है, मोदी और अमित शाह के बिना पत्ता भी नहीं हिलता, आज अगर कांग्रेस सत्ता में होती और हम इस तरह का काम करते तो मीडिया इसे बनाता बहुत बड़ा मुद्दा, आज मीडिया की स्थिति है दुर्भाग्यपूर्ण, गोदी मीडिया को आना चाहिए आगे, सोशल मीडिया कर रहा है अच्छा काम, उसकी बढ़ी है भूमिका , क्या हम पाकिस्तान और दक्षिण कोरिया की आर्थिक और तानाशाही की तरफ बढ़ रहे है आगे