राजस्थान के श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंद्र सिंह कुन्नर की हुई जीत, कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी व भजनलाल सरकार में मंत्री बनाए गए सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को हराया, इस जीत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- इस जीत ने दिए हैं कई संदेश, यह कोई उपचुनाव नहीं रहा, बल्कि जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी का अहंकार और घमंड रहा, जिस प्रकार भाजपा ने नैतिकता को तिलांजलि दे रखी है, चुनाव चल रहा है और एक प्रत्याशी को आप मंत्री बनाकर दिला रहे हो शपथ, इलेक्शन कमिशन में शिकायत की गई, लेकिन इसका नहीं हुआ कोई असर, श्रीकरणपुर की जनता ने जिस प्रकार लगाया है तमाचा, चुनाव चल रहा है और आप अपने उम्मीदवार को बना रहे हो मंत्री, मैंने यह पहले ही कह दिया था कि अब हमारी होगी शानदार जीत, इस चुनाव ने संदेश दे दिया है बीजेपी को, जनता समझ चुकी है, सरकार बीजेपी की बनने के बाद भी हमारी ताकत नहीं हुई है कम, हमें मिलेगा लोकसभा चुनाव में इसका फायदा