राजस्थान कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने फिर दिया बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट पर लोकेश शर्मा ने दिया बयान, लोकेश शर्मा ने एक पोस्ट पर कहा – सोशल मीडिया पर चल रही ख़बरें सही हैं तो राजस्थान लोकसभा चुनाव कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन श्री अशोक गहलोत को तुरंत प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए…कृपया संज्ञान लें खरगे जी, दरअसल एक कांग्रेस नेता चेतन मेघवाल ने अशोक गहलोत को लेकर दिया है बयान, चेतन मेघवाल माने जाते है हरीश चौधरी के समर्थक, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि जिस व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी ने तीन बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया उस व्यक्ति ने पुत्र मोह में कांग्रेस पार्टी के ख़िलाफ़ थार में जो किया उसको थार की जनता जान चुकी है,किस तरह से उनके यहाँ के निर्दलीय उम्मीदवार से संपर्क और संबद्ध थे ? उनकी पूरी टीम ने इस रेगिस्तान में सेव उगाने का जो प्रयास किया है उसको थार की जनता ने नकार कर यहाँ पर #थार_की_उम्मीद_उम्मेदाराम को दिल्ली भेजने का निर्णय लिया, अशोक गहलोत आपको थार की जनता के सवालो का जवाब तो देना पड़ेगा #ग़द्दार_गहलोत