गहलोत करें घोषणा की वो सीएम उम्मीदवार नहीं होंगे- भरत सिंह कुंदनपुर ने कही ये बड़ी बात

bharat singh kundanpur
bharat singh kundanpur

कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान, सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने जयपुर के कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया बयान, भरत सिंह ने मुख्यमंत्री को अगली बार सीएम की दावेदारी छोड़कर युवाओं को आगे करने की दी सलाह,भरत सिंह ने कहा- मैं तो कह रहा हूं, मैं तो खुद करके दिखा रहा हूं कि मैं नहीं लड़ूंगा अगला चुनाव, मेरे सुझाव पर चलेंगे तो जरूर होगी सरकार रिपीट, भरत सिंह ने आगे कहा- सीएम अशोक गहलोत कर्रे प्रेस कॉन्फ्रेंस और कहें कि मैं मुख्यमंत्री का नहीं हूं दावेदार, और युवाओं को आगे करके कह दें नए लोगों को आगे करूंगा, उन्होंने आगे कहा कि यह सत्ता का नशा शराब के नशे से भी ज्यादा का होता है छूटता नहीं है, अब भरत सिंह कुंदनपुर के बयान के निकाले जा रहे है सियासी मायने

Google search engine