प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, सेना के सम्मान में आज कांग्रेस ने बाड़मेर में की जय हिंद सभा, इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी, रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद, वही सभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना, गहलोत ने कहा- तिरंगा आपने कब अपनाया, आप तो तिरंगे के खिलाफ थे, नागपुर में आरएसएस का हेड क्वार्टर है, वहां 80 साल से नहीं लगा तिरंगा, तिरंगा की आन-बान शान क्या होती है, इन्हें एहसास नहीं है, गहलोत ने आगे कहा- जयपुर में बीजेपी के नेता रैली में चलते हुए तिरंगे से पोंछ रहे हैं मुंह, ये पैरों से कुचल रहे थे, इनका बस चले तो तिरंगा खत्म कर दे और आरएसएस के झंडे को राष्ट्रीय झंडा बना दे, वही कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा- देश में सामूहिक आस्था किसी एक चीज में है तो सेना में है, यह सभा सैनिकों को सलाम करने के लिए है, जब-जब देश को ललकारा गया सेना ने दुश्मन के दांत खट्टे किए, हमने नहीं पूछा कि आतंकी कैसे पहलगाम में घुसे, कहां चूक हुई, अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि मैंने युद्ध विराम करा दिया, कैसे किस शर्त पर हुआ, इसके बारे में सरकार को बताना चाहिए, सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस पुरे मामले की देनी थी पूरी जानकारी