अमेठी में बोले गहलोत- चुनाव के परिणाम आएंगे हमारे पक्ष में, 4 जून को बनाएंगे इंडिया गठबंधन की सरकार

smet
smet

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया बड़ा दावा, आज अमेठी में एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का किया दावा, कहा- लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे हमारे पक्ष में, 4 जून को इंडिया गठबंधन की बनाएंगे सरकार, राजस्थान में इस बार है बहुत शानदार माहौल, पिछले विधानसभा चुनाव में बन रही थी हमारी सरकार, लेकिन झूठ बोलकर इन्होंने वहां किया प्रचार, कन्हैयालाल के नाम पर बोला गया जूठ, कहा गया की 5 लाख दे दिए हिंदू को, 50 लाख दे दिए मुसलमान को, आज वहां हो रहे है रेप, डकैती और पेपरलीक, अब 4 महीने में वहां हो रहा है रेप, डकैती और पेपरलीक सब कुछ, यूपी, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में जितने पेपर लीक हुए, उतने कहीं नहीं हुए, यह बना हुआ है मुद्दा, हमने पेपर लीक में आजीवन कारावास का कानून पास किया, ऐसा देश में कहीं नहीं, झूठ बोलकर सरकार बना ली, अब जनता हमारे कामों को कर रही है याद, हम राजस्थान में जीत रहे हैं डबल डिजिट में, लोग समझ गए हैं राजस्थान का माहौल, अन्य राज्यों ने देखा तमाम लोग समझ गए हैं, सच्चाई क्या है, अब लोग इनको पहचान गए हैं, इंडिया गठबंधन की चल गई है लहर, राय बरेली और अमेठी दोनों सीट भारी बहुमत से जीतने जा रही है कांग्रेस, यहां पर गांधी परिवार के प्रति लोगों का है जुड़ाव, पिछली बार गलती कर दी, लोग मान रहे हैं इस बात को, स्मृति ईरानी ने अमेठी में नहीं किया कोई काम, जो वादे इन्होंने किए थे वह निभाए नहीं, इनकी खुल चुकी है पोल, इस बार बहुत बुरी तरीके से स्मृति ईरानी हारने जा रही है चुनाव

Google search engine