‘गहलोत,पायलट और डोटासरा बना ले खुद की पार्टी और फिर…’ -हनुमान बेनीवाल की चुनौती

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को दिया चैलेंज, आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा को दिया खुला चैलेंज, हनुमान बेनीवाल ने गहलोत,पायलट और डोटासरा को अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का दिया चैलेंज, बेनीवाल ने कहा- खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ना बड़ा मुश्किल है, गहलोत,पायलट और डोटासरा का नाम लेकर बेनीवाल कहा- अगर खुद की पार्टी बनाकर मैदान में उतरेंगे तो पता लग जाएगा कि वो कितने बड़े हैं नेता, इन नेताओं को 3 हजार वोट भी नहीं मिलेंगे, जिस तरह बड़े चैनल के बीच यूट्यूबर्स की होती है स्थिति, ठीक वैसा ही हाल बड़ी पार्टी के बीच छोटी पार्टियों का होता है, मैं खुद की पार्टी बनाकर लड़ रहा हूं चुनाव, ये बड़ी बात है, जब मैं दिल्ली चुनकर गया था तो बिहार, यूपी पंजाब के सांसद कहते थे कि राजस्थान के सांसद तो यहाँ आते है और सो जाते है खाना खाकर लोकसभा में, लेकिन मैंने लोकसभा में राजस्थान की आवाज उठाई और इस विचारधारा को बदला, 5 साल मैंने दिल्ली में लड़ाई लड़ी और हर मुद्दे पर बोलता हुआ नजर आया, किसान, अग्निवीर जैसे मुद्दे पर मैं आगे भी ऐसे ही लड़ता रहूंगा, क्योंकि ये है मेरा लक्ष्य, इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने कहा- मेरा मकसद है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में मजबूत होकर 2028 में सत्ता पर करे कब्जा, अभी पंचायत आने वाले है उसमे हम पूरे राजस्थान में अपने दम और ताकत पर लड़ेंगे, वही बेनीवाल ने यह भी कहा- कांग्रेस के एक दर्जन नेता बीजेपी के है संपर्क में, वो बीजेपी की गोदी में जाकर बैठे है, सरकार गिर रही थी तब मैंने सचिन पायलट की मदद की थी मुख्यमंत्री बनाने की

Google search engine