कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी में सदस्य के तौर पर गहलोत, पायलट और सीपी जोशी को मिली जगह

11110ab5 a89f 49ca b347 d484fec8f27b
11110ab5 a89f 49ca b347 d484fec8f27b

राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा, गौरव गोगोई को बनाया गया राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन, गणेश गोड़ियाल और अभिषेक दत्त को बनाया गया कमेटी का सदस्य, वहीं अन्य सदस्यों में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, स्पीकर सीपी जोशी, एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी सचिवों को बनाया गया सदस्य, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किए आदेश

Google search engine