राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत का भाजपा पर लगातार हमला जारी, अशोक गहलोत ने एक बार फिर भाजपा पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए जब अशोक गहलोत से पूछा कि आपके षड्यंत्र वाले बयान पर मदन राठौड़ ने कहा कि गहलोत के कार्यकाल में यह परंपरा चलती थी, उनको मुख्यमंत्री के पद से हटाने की, इस पर गहलोत ने कहा- वो षड्यंत्र भी इन्होने ही किया है, उस वक्त मोदी सरकार के वक्त में अमित शाह ने किया, धर्मेंद्र प्रधान ने किया, गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया, केंद्र के नेताओं ने षड्यंत्र के तहत की थी कोशिश मगर फेल हो गए थे सब, कई राज्यों की सरकार गिराने के बावजूद नहीं गिरा पाए थे राजस्थान की सरकार, पार्टी में विरोध उत्पन्न करने के साथ बांटे हैं पैसे, मेरे पास है इस बात के सबूत, हॉर्स ट्रेडिंग में महाराष्ट्र, एमपी, कर्नाटक में इतना पैसा बांटा जिसकी कल्पना नहीं कर सकते, कहां जा रहा आखिर मुल्क, केवल हिंदू-हिंदू की बात करके राजनीति करोगे तो देश बर्बाद हो जाएगा, हॉर्स ट्रेडिंग करके सरकार गिरा रहे हैं तो कैसे बचेगा लोकतंत्र’? वही जब गहलोत से पूछा गया कि आपने जो षड्यंत्र कि बात कही आपके कार्यकाल में, तो आपकी पार्टी में कौन-कौन से नेता मिले थे? इस पर गहलोत ने नहीं दिया कोई जवाब और कहा कि नमस्कार, वही गहलोत ने आगे कहा- इमरजेंसी लगाई, गलती हो गई, माफी मांग ली कांग्रेस ने, कांग्रेस को सजा भी मिल गई और हार गए थे चुनाव, लेकिन इंदिरा गांधी की आंधी चलने के बाद फिर कैसे बन गई सरकार’? लेकिन देश में चल रही है अभी एक घोषित इमरजेंसी, पत्रकारों और साहित्यकारों को नहीं है स्वतंत्रता



























