लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियां आई एक्शन मोड में, इसे लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश की जनता से की अपील, साथ ही लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की, तो वहीं BJP पर साधा निशाना, गहलोत ने कहा- विधानसभा के चुनाव में हम सबकों विश्वास था कि इस बार होगी सरकार रिपीट, आम जनता में भी थी ये भावना, क्योंकि जो काम हुए थे योजना बनी थी, शिक्षा में, स्वास्थ्य में सोशल सिक्योरिटी के अंदर कोई क्षेत्र ऐसा नहीं था, जिसके बारे में कोई योजना नहीं बनी हो, गहलोत ने आगे कहा- जो हमने मंहगाई राहत शिविर चलाये थे, किसानों और उपभोक्ताओं को बिजली के अंदर दी थी छूट, हर क्षेत्र में लोगों को मंहगाई के इस दौर में राहत मिली, इस बेरोजगारी के अंदर जितने नौकरी हमने लगाई देश में कहीं नहीं लगी थी, हमने 3 लाख से ज्यादा नौकरियां दी, हर विधायक को मैंने कह रखा था तुम मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा, पूर्व सीएम गहलोत ने आगे कहा- यहीं भावना रही हमारी, हमारी इतनी शानदार योजना बनी की देशभर के अंदर राजस्थान आजादी के बाद पहली बार चर्चा में आया, इस माहौल में चुनाव हुए थे, गहलोत ने अपील करते हुए कहा- आप इस बार कांग्रेस के उम्मीदवारों को दें आर्शीवाद, मैं आपसे वादा करता हूं गारंटी देता हूं कि मैं और कांग्रेस के नेता सरकार चाहे बीजेपी की बन गई लेकिन उन योजनाओं को लागू करवाएंगे ताकि लोगों को उनका लाभ मिलता रहे