CM व मंत्री भी अपने अपने विभाग में छापे मारने निकल जाए- अशोक गहलोत

ashok gehlot on kirodi lal meena
ashok gehlot on kirodi lal meena

राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के लगातार छापेमारी पर बोले अशोक गहलोत, कहा- किरोड़ी अकेले क्यों फिर रहे है? CM व मंत्री भी अपने अपने विभाग में छापे मारने निकल जाए, गहलोत ने आगे कहा- मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री तय करें कि सभी को छापे मारने चाहिए, किरोड़ी मीणा अकेले क्यों घूम रहे हैं, कहीं गड़बड़ी हो रही हो है तो उस विभाग के अधिकारी मॉनिटरिंग का काम होता है अधिकारियों का, पुख्ता रिपोर्ट मिलने पर ही की जाती है कार्रवाई, इसके लिए एसीबी व विभागीय एजेंसियां होती हैं, मंत्री ऐसे मौके पर जाकर छापे मारेंगे तो उसके कई दुष्परिणाम भी आ सकते हैं सामने, यह परंपरा नहीं है ठीक, भाजपा हाईकमान ने तय कर लिया और हरी झंडी दे दी कि मंत्री और मुख्यमंत्री एक साथ छापे मारने निकलेंगे तो इससे अच्छी गुड गवर्नेंस क्या होगी, तमाम विभागों में बेईमानी, मिलावट सब ठीक हो जाएगी, नया राजस्थान उभरकर सामने आएगा

Google search engine