पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने जयपुर के जगतपुरा स्थित वाल्मिकी नगर में प्रदेश को पहला जनता क्लिनिक (Janta Clinic) की सौगात देने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि ‘पहला सुख निरोगी काया’, इसको आधार बनाकर निरोगी राजस्थान अभियान आज से शुरू हो रहा है. सीएम गहलोत ने जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज सभागार में निरोगी राजस्थान अभियान और जन आधार योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान को निरोगी बनाना इस अभियान का लक्ष्य है. ये कोई योजना नहीं, बल्कि एक अभियान है, जिसमें सभी को साथ मिलकर इसे सफल बनाना होगा.