कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान, वोट चोरी को लेकर एक बार फिर अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर साधा निशाना, कुछ दिन पहले देश की 272 हस्तियों ने राहुल गांधी के खिलाफ लिखा था पत्र, इसे लेकर अशोक गहलोत ने कहा- राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनाव में वोट चोरी को लेकर सामने लाए गए तथ्यों पर चुनाव आयोग अभी तक जवाब नहीं दे सका है, चोरी पकड़े जाने के कारण इस बार 272 सांसद के आंकड़े से दूर रही भाजपा ने 272 लोगों से श्री राहुल गांधी के विरोध में पत्र लिखवाकर चुनाव आयोग की वकालत की है, ऐसे लोग जिन्होंने 30-35 साल की सेवाएं ब्यूरोक्रेसी, ज्यूडिशियरी या सेना के साथ दी हैं, उनकी ओर से ऐसा पत्र दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा लगता है कि इन पर दबाव डालकर यह पत्र लिखवाया गया है, गहलोत ने आगे कहा- पूरा देश जान चुका है कि चुनाव आयोग पूरी तरह भाजपा और एनडीए के पक्ष में काम कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट में केस पेंडिंग होने के बावजूद 12 राज्यों में जल्दबाजी में एसआईआर करवाई जा रही है, राहुल जी देशहित में इस संस्था और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, जो लोग लोकतंत्र बचाये रखना चाहते हैं वो ऐसा पत्र चुनाव आयोग को लिखते और वोट चोरी पर तथ्यात्मक स्पष्टीकरण मांगते



























