‘मैंने तो एक बार सुना कि CM भजनलाल ने पूछा…’ -गहलोत का बड़ा बयान

ashok gehlot on bhajanlal sharma
ashok gehlot on bhajanlal sharma

राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने साधा भजनलाल सरकार पर निशाना, आज पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर बोले गहलोत, कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा- पूरी भजनलाल सरकार दबाव में चल रही है, सारे फैसले दिल्ली या जयपुर RSS हेडक्वार्टर से हो रहे हैं, मैंने तो एक बार सुना कि जब कोई लिस्ट आई तो मुख्यमंत्री ने पूछा कि जो नाम अपन ने दिए वो आए हैं या नहीं?, प्रदेश में ट्रांसफर तक नहीं कर पा रही है सरकार, मुख्यमंत्री भले आदमी है लेना चाहिए स्टैंड, इसके साथ ही गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को लेकर भी कही बड़ी बात, कहा- स्पीकर सभी के साथ समान व्यवहार करें, RSS से हैं, BJP से हैं, सबने मिलकर बनाया स्पीकर, वह विधायकों पर क्यों नहीं ले पा रहे हैं फैसला, वही PM मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर गहलोत ने कहा- उनका आना है स्वागत योग्य

Google search engine