राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम गहलोत को बताया जादूगर, भाजपा जनाक्रोश महाघेराव कार्यक्रम में जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर कहा- कांग्रेस सरकार की बची हैं चंद सांसें ही, जादूगर जी ने 2018 में भी दिखाया था जादू, लेकिन अब कौन से जादू से यह कह रहे हैं कि सरकार होने वाली है रिपीट, जनता ने सरकार को रिपीट करने का नहीं, डिलीट करने का बना लिया है मन, दरअसल सीएम गहलोत को माना जाता है राजनीति का जादूगर, आगे जोशी ने कहा- राजस्थान की गहलोत सरकार महंगाई राहत कैंप के नाम पर जनता को इस भीषण गर्मी में लाइन में लगने को कर रही है मजबूर, पचपदरा में महंगाई राहत कैंप में एक व्यक्ति की चक्कर खाकर गिरने से हो गई मृत्यु, जिसकी जिम्मेदार यह कातिल गहलोत सरकार है