gehlot on pilot
gehlot on pilot

दिल्ली जाने से पहले गहलोत का पायलट पर हमला, आज सिंधी कैंप बस स्टैंड के नए टर्मिनल का लोकार्पण के अवसर पर बोले गहलोत, इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिना नाम लिए सचिन पायलट पर एक बार फिर साधा जोरदार निशाना, सचिन पायलट द्वारा सरकार से की गई पेपरलीक घटनाओं से प्रभावित युवाओं को मुआवजा देने की मांग पर साधा जोरदार निशाना, कहा- कुछ लोग कहते हैं कि पेपर लीक का मुआवजा मिलना चाहिए, अब ऐसी मांग को तो बुद्धि का दिवालियापन नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे ? सीएम गहलोत ने आज सिंधीकैंप बस स्टैंड के नए टर्मिनल के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधित में कहा- पेपर आउट हो गए, तो जो काम सरकार ने अच्छे किए वह पीछे हो गए, पेपर आउट तो गुजरात और उत्तरप्रदेश में अनेकों हो गए होंगे, पेपर आउट कहां नहीं हो रहे है ? हमारे यहां पेपर लीक के खिलाफ कानून हमने बनाया है, जेलों में हम पेपर आउट करने वाले लोगों को भेज रहे है, हमने पेपर लीक करने वाले 200 लोगों को जेल में भेजा है, ऐसा कहां किसने किया है ? विपक्ष के पास कोई बात नहीं है तो वह पेपर आउट की बात कर रहे हैं और कह रहे है कि मुआवजा दो, ऐसी मांग की जाती है, पेपर आउट हो गया इसलिए इनको मुआवजा मिलना चाहिए, इसको क्या बुद्धि का दिवालियापन नहीं कहेंगे ?मुआवजा दो, दुनिया के इतिहास में इस तरह की कोई मांग की है क्या ? पेपर आउट हो गया कहीं पर तो जो बच्चे परीक्षा नहीं दे पाए उनको मुआवजा दो, क्या सरकार मुआवजा दे सकती है ?ऐसी ऐसी मांगे की जाती है

Leave a Reply