प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, मीडिया से बात करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने अशोक गहलोत के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया, कहा- अशोक गहलोत तो खुद चाहते है कि 5 साल काका जी राज करे, अभी जो एक्स पर अभियान चला था भजनलाल हटाओ राजस्थान बचाओं, मैं गारंटी देता हूँ कि ये अभियान बीजेपी के लोगों ने चलाया था और बड़े ढंग से चला, ऐसे लोगों ने अभियान चलाया कि ऐसे भयंकर ढंग से पिटे कि तूफान आ गया पुरे देश में, कांग्रेस नेता ने आगे कहा- हमारा मकसद किसी को हटाने का नहीं है, हमारे हटाने से ना तो भजनलाल जी हटने वाले है, ना गहलोत साहब के हटाने से हटने वाले, ना मेरे से ना कांग्रेस से, किसी से हटने वाले नहीं है, वो तो ठाकुर जी बनाते है और हटाते है, उन्होंने तो सतर्क किया, अब यह मान कर चलना कि भजनलाल जी की कुर्सी की उम्र बड़ा दी मुख्यमंत्री की, 5 साल भजनलाल जी राज करेंगे हमे पता है



























