राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, केंद्रीय मंत्री व जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगाए बड़े आरोप, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- मुझे झूठे केसों में फंसाने के लिए गहलोत सरकार ने वकीलों पर खर्च किए 42 करोड़ रुपए, लेकिन इसके बावजूद भी गहलोत और उनकी सरकार मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाई, क्योंकि मेरे साथ था जनता का आशीर्वाद, पिछले पांच साल थे मेरे लिए बहुत मुश्किल भरे, गहलोत के बेटे को जनता ने हराया, लेकिन कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल तक मेरा गला काटने में तुली रही, उनके द्वारा मुझे झूठे केसों में फंसाने का किया गया हर संभव प्रयास, राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार की ओर से आवंटित 27 हजार करोड़ की राशि में से केवल छह हजार करोड़ ही किए गए खर्च, जिसमें भी हजारों करोड़ का हुआ भ्रष्टाचार, जिन्होंने पानी के पैसे में किया भ्रष्टाचार, उनके हलक में हाथ डालकर निकालेंगे जनता का पैसा