पॉलिटॉक्स ब्यूरो. श्रीगंगानगर के डीएवी कॉलेज में हुए एक समारोह में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी शिरकत की. यहां उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपका भाई हनुमान केवल किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहा है. हमारी संघर्ष के कारण ही पिछली सरकार में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किसानों के लिए बिजली और उन्हें राहत देने के लिए राज्य स्तरीय टोल हटाया था लेकिन वर्तमान गहलोत सरकार ने न केवल बिजली के दाम बढ़ाए बल्कि टोल शुल्क को भी लागू कर दिया. ऐसा ही चलता रहा तो एक बार फिर बिजली के दाम बढ़ाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: क्या हुआ जब लोकसभा में हनुमान बेनीवाल बने ऑलराउंडर