गहराते कोरोना संकट के बीच गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

प्रदेश में भयावह होती जा रही कोरोना संक्रमण की स्थिति, बीते दिन CMR और CMO में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में मौतों का आंकड़ा एक हजार के पार, फिर मिले 1345 नए संक्रमित

Ashok Gehlot And Covid Employee
Ashok Gehlot And Covid Employee

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में कोरोना संक्रमण अब काफी तेजी से अपने पैर फैला रहा है. आमजन तो छोड़िए, मुख्यमंत्री आवास और मुख्यमंत्री कार्यालय तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. बीते दिन CMR और CMO में 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी स्टाफ के सदस्य बताए जा रहे हैं. वहीं कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा भी एक हजार के पार हो गया है. गुरुवार को फिर 1345 नए संक्रमित पाए गए और 13 की मौत हो गई. वहीं पिछले 12 घंटों में 557 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं. इसी बीच कोरोना से जंग जीतने और स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए गहलोत सरकार ने एक नई सौगात का ऐलान किया है. अब से कोविड अस्पतालों में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को प्रतिदिन 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

राजस्थान (Rajasthan) में कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड आईसीयू (Covid ICU) में पदस्थापित हैल्थ केयर वर्कर्स को 200 रुपए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन और कोविड वार्ड या आईसीयू के अतिरिक्त स्थान पर तैनात हैल्थ वर्कर को 100 रुपए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. कोविड वर्कर्स के लिए प्रोत्साहन राशि के आदेश राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 अगस्त को दिए थे जिसके आदेश गुरुवार देर को जारी कर दिए गए. एनएचएम मिशन निदेशक ने आदेश जारी करते हुए जानकारी दी कि प्रोत्साहन राशि 1 सितंबर से 3 नवंबर तक के लिए दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस मेें नजदीक आता जा रहा है गांधी परिवार की विदाई का समय, अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जरूरी

प्रोत्साहन राशि केवल उन हैल्थ वर्कर्स को देय होगी, जो कोविड वार्ड एवं आईसीयू में कोविड पाॅजिटिव रोगियों के प्रबंधन संबंधी कार्य के लिए पदस्थापित किए गए हैं. इससे कोरोना मरीजों की देखरेख करने वाले वॉरियर्स का उत्साह बढ़ेगा. प्रदेश में संचालित डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल, डेडिकेटेड कोविड हैल्थ सेंटर्स या आईसीयू में कार्यरत हैल्थ केयर वर्कर्स, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ व सपोर्ट स्टाफ को यह प्रोत्साहन राशि देय होगी. प्रोत्साहन राशि केवल सरकारी संस्थानों में कार्यरत हैल्थ वर्कर्स के लिए ही स्वीकृत है.

बात करें प्रदेश में कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों की तो हालात काबू से बाहर जा रहे हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास और मुख्यमंत्री कार्यालय के 10 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव आए थे जिसके बाद सीएम गहलोत ने होने वाली केबिनेट बैठक को भी स्थगित कर दिया. अन्य आगंतुकों से भी मुलाकात को रद्द कर दिया गया. संपर्क में आए सभी अन्य स्टाफ मेंबर्स के भी सैंपल्स लिए गए हैं.

इधर, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गई है. बीते दिन प्रदेशभर में 1345 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं जिनमें से 225 कोरोना मरीज जयपुर में मिले. प्रदेशभर में गुरुवार को 13 मौत हो से कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1012 तक जा पहुंचा है.

यह भी पढ़ें: तेज हुई वसुंधरा राजे के बंगला न. 13 पर सियासी गहमागहमी, सुरेन्द्र गोयल की भी बीजेपी में वापसी तय

खबर लिखे जाने तक प्रदेश में 557 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ज्ञ 14,730 तो कुल मरीजों की संख्या 76,572 है. हालांकि रिकवरी रेट 79.70 फीसद है और बीते रोज 1006 मरीज ठीक होकर प्रदेशभर के अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं लेकिन नए मरीजों की संख्या रिकवर होने वालों से 30 फीसदी ज्यादा है जिसे नियंत्रित करना जरूरी है.

Leave a Reply