मंगलवार को चित्तौड़गढ़ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिला चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद, सीएम गहलोत ने इस वाकये का एक वीडियो जारी करते हुए दिया सियासी सन्देश, जिसके तहत चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के जालमपुरा गांव के निवासी 96 वर्षीय नगजीराम जाट ने मुख्यमंत्री गहलोत से की आत्मीय मुलाकात, इस दौरान दोनों के बीच हुईं कुछ रोचक बातें और नगजीराम ने फिर से कांग्रेस सरकार बनने और चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का गहलोत को दिया आशीर्वाद, शतायु के करीब नगजीराम ने कहा- ‘कोई चक्कर में नहीं पड़ेंगे, चौथी बार मु्ख्यमंत्री बनाएंगे, किसी के चक्कर में नहीं पड़ना, वापस मुख्यमंत्री है बनना, अध्यक्ष के चक्कर में नहीं पड़ना है, कोई दिल्ली भेजे, नहीं सुननी है किसी की,’ इस पर सीएम गहलोत ने कहा- दिल्ली नहीं जाना है, तो जवाब में नगजीराम ने कहा- दिल्ली आपके पास आएगी, सीएम गहलोत ने जवाब में बुजुर्ग से पूछा- स्वास्थ्य अच्छा है आपका?’ इस बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए सीएम गहलोत ने दिया सियासी सन्देश, कहा- चित्तौड़गढ़ के जालमपुरा निवासी 96 वर्षीय नगजीराम जाट से हुई मुलाकात, नगजीराम ने प्रदेश में पुनः कांग्रेस सरकार बनने का दिया आशीर्वाद, मेरी कामना है कि नगजीराम शतायु हों एवं पुनः कांग्रेस सरकार बनने पर मैं फिर से आपका आशीर्वाद लेने आऊं चित्तौड़गढ़, प्रदेश का माहौल देखकर ये तय है कि करोड़ों बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं के आशीर्वाद एवं समर्थन से 2023 में राजस्थान में पुनः बनेगी कांग्रेस सरकार, कांग्रेसियों द्वारा सोशल मीडिया पर बड़े चाव से वायरल किया जा रहा है यह वीडियो