प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मानेसर कांड को लेकर फिर दिया बयान, बीकानेर दौरे के दौरान पायलट को लेकर मानेसर से जुड़े सवाल पर गहलोत ने दिया बड़ा बयान, जब मीडिया ने अशोक गहलोत से पूछा कि मानेसर का घटनाक्रम भी भूल गए आप? सब ठीक है आप बोल रहे है, लेकिन इतना बड़ा घटनाक्रम सरकार के समय हुआ था, इस पर गहलोत ने कहा- अब भाई, हर घटनाक्रम को मैं याद ही रखता रहूं, तो फिर दूसरा काम कैसे करेंगे हम? हमें आगे भी तो काम करना है, तो पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं, सबको मिलकर आगे बढ़ना पड़ता है, देशहित में तो यही है, आज हर व्यक्ति से कहता हूं मेरे कार्यकर्ताओं को सुन लो, दो बातें, गहलोत ने आगे कहा- नंबर एक देश को ज़रूरत कांग्रेस की है, कांग्रेस को मज़बूत करना हम सबका फ़र्ज़ है। सब अपने मतभेद भूलो, कांग्रेस मज़बूत होगी, कांग्रेस आगे बढ़ेगी , तभी तो जाकर आप देश को बचा पाओगे, देश की डेमोक्रेसी को बचा पाओगे। ठीक है, देश में लोकतंत्र बचा पाओगे, देखें गहलोत का पूरा बयान



























