अशोक गहलोत ने अपने सुरक्षाकर्मी की गिरफ्तारी पर दिया बड़ा बयान, देखें क्या कहा?

07c914da 0551 43a4 b943 17157fd31e0c
07c914da 0551 43a4 b943 17157fd31e0c

SI भर्ती परीक्षा को लेकर एसओजी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी राजकुमार यादव और उनके पुत्र भरत यादव को किया गिरफ्तार, पिता-पुत्र को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है, यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे जयपुर में राजकुमार यादव के निवास से की गई, वही इस मामले में अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा- मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है कि मेरी सुरक्षा में तैनात जयपुर पुलिस लाइन के एक हेड कांस्टेबल एवं उनके पुत्र को SOG ने हिरासत में लिया है, किसी भी व्यक्ति की अपराध में कोई संलिप्तता हो तो कानून अपना काम करे, मुझे आशा है कि SOG बिना किसी दबाव के इस मामले की जांच कर एक तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचेगी

Google search engine