लगातार सक्रियता और चौथी बार फिर जैसे सवालों पर अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान

ashok gehlot
ashok gehlot

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बीकानेर में दिया बड़ा बयान, जब मीडिया ने अशोक गहलोत से पूछा कि आप बहुत एक्टिव नजर आ रहे हो आज कल, राजस्थान में जिस तरह दौरे कर रहे हों, इसके क्या मायने हो सकते है? इस पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा- अरे भई मैं कहीं जाऊं नहीं तो आप लोग कहते हैं जा क्यों नहीं रहे हो, जाता हूं तो जा क्यों रहे हो, मैं सिर्फ जो है जहां मुझे प्रोग्राम बनते हैं मेरे वहां मैं जाता हूं अपनी बात कहता हूं खुल कर के, गहलोत ने आगे कहा- ये तो लोग आ रहे हैं इनको मालूम है कि मेरे प्रति बहुत आशीर्वाद है प्यार है मोहब्बत है स्नेह है इस कारण से लोग आते हैं मिलने के लिए स्वागत करने के लिए और बाकी तो मैं पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया है, मैं वो पॉलिटिशियन हूं देश के अंदर जिसको मैं समझता हूं कि कोई कमी नहीं रखी, कांग्रेस हाईकमान ने, इंदिरा जी ने राजीव गांधी जी ने सोनिया जी ने राहुल गांधी जी ने, तीन बार मुख्यमंत्री बन गया आप बताइए मुझे क्या चाहिए ? मैं तो आराम से काम कर रहा हूं प्रदेशवासियों की सेवा कर रहा हूं , लगा हुआ हूं, काम में लगा हुआ हूं

Google search engine