राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, गहलोत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली पर दी प्रतिक्रिया, कल दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान खरगे ने इसे लेकर की थी महा बैठक, इस बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और हरियाणा के तीनों ऑब्जर्वर अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा भी मीटिंग रहे मौजूद, सभी दिग्गज नेताओं ने बैठक में कांग्रेस ने हार पर किया मंथन, वही बैठक को लेकर अशोक गहलोत ने कहा- खरगे और राहुल गांधी ने कहा कि इस हार की तह तक जाना होगा कि जीता हुआ चुनाव कैसे हारे, गहलोत ने जाट बनान गैर जाट पर कहा- हरियाणा में पहले भी हुआ है जाट बनाम नॉन जाट, शायद इस बार भी हो गया, बीजेपी ने माहौल बनाया और लोग डर गए कि जाटों की आ रही है सरकार, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने आगे कहा- हमने सभी मुद्दों पर चर्चा की है कि गुटबाजी की वजह से हारे, या दलित वोट के जाने से हारे या फिर ईवीएम की वजह से या किसी और कारण से हारे हम, गुटबाजी की वजह से हारे, हुड्डा बनाम सैलजा की वजह से, ये सब लगाया जाएगा पता