बीकानेर के नोखा विधानसभा क्षेत्र के जसरासर गांव में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने किसान सम्मेलन के बहाने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के दूध और नींबू में अंतर वाले बयान पर किया पलटवार, कहा- बीजेपी ने आते ही रिफाइनरी सहित हमारी योजनाओं को कर दिया बंद, वसुंधरा राजे के समय की योजनाओं को हमने नहीं किया बंद, नींबू और दूध में यही फर्क, सीएम गहलोत ने आगे कहा कि वसुंधरा राजे ने बीकानेर संभाग के सूरतगढ़ में ही बोला था कि नींबू और दूध मिल नहीं सकते तो आप देख सकते हैं दोनों में फर्क, दरअसल पूर्व CM वसुंधरा राजे ने कुछ दिन पहले अपने बयान में कहा था कि कई लोगों का दुष्प्रचार कि ‘वो तो मिले हुए हैं’, जिनसे कर्णभेदी और अमर्यादित भाषा सुनने को मिली हो उनसे मिली भगत कैसे सम्भव, क्या दूध और नींबू रस आपस में कभी मिल सकते हैं?