राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, एक बार फिर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर बोला हमला, 8 मुद्दों को लेकर अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, पूर्व सीएम ने कहा- राजस्थान भाजपा सरकार ने एक नए विषय की खोज की है- ‘इंतजारशास्त्र।’ किसानों को यूरिया और DAP का इंतजार, मरीजों को अस्पताल में इलाज का इंतजार, आमजन को IPD टावर का काम पूरा होने का इंतजार, बेटियों को साइकिल मिलने का इंतजार, घरों में कटौती के बाद बिजली पहुंचने का इंतजार, राहगीर को सड़कों के गड्ढ़े भरने का इंतजार, युवाओं को नौकरी मिलने का इंतजार, कन्हैयालाल साहू के परिवार को न्याय मिलने का इंतजार, और जनता को 3 साल बाद काम करने वाली कांग्रेस सरकार आने का इंतजार




























