‘चुनाव आयोग की भाजपा के साथ सांठ-गांठ को…’ -अशोक गहलोत

ashok gehlot on election commission
ashok gehlot on election commission

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बयान, चुनाव आयोग को लेकर फिर बोले अशोक गहलोत, गहलोत ने चुनाव आयोग पर लगाया पक्षपात का आरोप, कहा- राहुल गांधी एक संवैधानिक पद पर हैं, उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से सबूतों के साथ चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए, चुनाव आयोग ने अपनी गलती स्वीकार करने की बजाय उनसे शपथ पत्र मांगा, इसके बाद भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने भी कुछ सीटों पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए पर चुनाव आयोग ने उनसे कोई शपथ पत्र नहीं मांगा, गहलोत ने आगे कहा- एक तरफ चुनाव आयोग राहुल गांधी से शपथ पत्र मांग रहा है वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को शपथ पत्र के साथ की गईं 18,000 शिकायतों एवं इनकी पावती (रिसीविंग) को सार्वजनिक किया, यह आश्चर्य की बात है कि चुनाव आयोग ने शपथ पत्र के साथ दी गईं इन शिकायतों पर भी कोई जवाब नहीं दिया बल्कि अब चुनाव आयोग कह रहा है कि उसे कोई शिकायत नहीं मिली, चुनाव आयोग का यह बर्ताव पक्षपाती है और विपक्षी दलों के खिलाफ है, यह कहीं न कहीं चुनाव आयोग की भाजपा के साथ सांठ-गांठ को स्पष्ट कर रहा है

Google search engine